> Tips for hair in hindi muh

 Tips for hair in hindi


बालो को काला करने के उपाय~

दोस्तो आजकल हर कोई कम उम्र में ही हुए सफेद बालो से परेशान है 

हो सकता है आप भी सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तोह ये लेख आपके लिए ही है 




काम उम्र में बालों के सफेद होने के कारण


असमय बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं। 

1)मूल कारण अनुवांशिकी है,

2) पैतृक प्रभाव के कारण असमय बाल सफेद हो जाते हैं। इस भागदौड़ की ज़िंदगी में लगातार पैदा हो रहा तनाव कई तरह के जोख़िम उत्पन्न कर रहा है जिसमें एक बाल का पकना भी है।

3) ज़्यादा सोचना, गरम तासीर वाले भोजन व शराब का सेवन भी इसका एक कारण हो सकता है। 

आइए सफेद बाल रोकने के उपाय जानते हैं।

 ये उपाय इतने आसान हैं कि आपको ज़्यादा मशक्कत भी नहीं करनी होगी।

हम आपको आसान शब्दों में बतायेंगे


सफेद बाल रोकने के उपाय – क्या करे





सौ मिली पानी में कढ़ी पत्ता डालकर उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो इसे पी लें। यह प्रयोग नियमित करने से लाभ होगा। आप इसे दिन में सुबह या शाम कभी भी कर सकते है


कुछ कढ़ी पत्ते लें और उसे पानी में उबालें, जब पानी आधा हो जाए तो उसमें आमला का चूर्ण मिलाएं। जब बॉडी टेंपरेचर का पानी हो जाए तो उसे पी लें। दोस्तो आमले में विटामिन सी होता है जो स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी है 


– 100 ग्राम नारियल तेल लें और उसमें 125 ग्राम आमला का चूर्ण मिलाएं। इसे दो मिनट उबालें। जब ठंडा हो जाए तो बालों में लगाएं। 

आप इन टिप्स को जरूर अपनाये ओर अगर आपको हैरफल की प्रोब्लेम है तोह हैम उस पर भी पोस्ट जरूर तैयार करेंगे
 हमारा ये पोस्ट केस लगा जरूर बताएं!








Post a Comment

Hey guys!
If you any doubts lets me know
Thank you!

Previous Post Next Post