> Body language series | psychology fact in hindi muh

किसी व्यक्ति के मन की बात कैसे जाने ??



Body language  देखकर मन को पड़ना सीखे!!

https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=6374783688083910408#editor/target=post;postID=5902308691318386450;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=0;src=link
 Psychology fact series


दोस्तो इंसान की body language कुछ ऐसी बाते बोल देती है जिन्हें सामने वाला व्यक्ति बोल नही पाता
लेकिन आपको एक बार किसी व्यक्ति की बॉडी language पड़ना आ गई तो आप smgh पाओगे की सामने वाला व्यक्ति आपसे सच बोल रहा है या झूठ।

वह आपसे दोस्ति करना चाह रहा है या पीछे छुड़ाना।

Importent tips for psychology



1) यदि कोई व्यक्ति आपकी आंखों में आँखें डाल कर आपसे बात कर रहा है तो ये दर्शता है वो व्यक्ति आपसे बात करने में intrested है । और यदि सामने वाला लागतार बहुत देर तक आपको देखे ही जा रहा है ( घूर रहा है ) तो हो सकता है वो आपसे परेशान है , आपसे गुस्सा है या । आपसे इरिटेट हो रहा है . यदि कोई आपसे बात करते वक़्त नजर नहीं मिला रहा तो ये दर्शाता है कि या तो वो uncomfortable है या आपकी - बातों में intrested नहीं है . ऐसे में आप खुद से ही समझदारी दिखाते हुए चुप हो जाएं या फिर टॉपिक बदले और ऐसे टॉपिक के बारे में बात करें जिसमे सामने वाला कंफरटेबल और intrested हो।।

Psychology
fact



2) पलकें ( eyelids ) भी इंसान के मन की बातों को उजागर कर देती है - अगर किसी व्यक्ति की पलकें normally ही । झपक रही है तब तो ठीक है लेकिन यदि उसकी पलकें तेज़ी से झपक रही है तो समझ जाना सामने वाला ठीक नहीं है वो किसी तरह के स्ट्रेस में है और यदि कोई व्यक्ति अपनी पलकें बहुत कम झपका रहा है तो समझ जाना वो अपनी फीलिग , । अपने एमोसन आपसे छुपाने की कोशिश कर रहा है . |
 एक बात और जब कोई व्यक्ति आपकी बातों में intrested होता है तो आपसे बात करते वक़्त उसकी आँखों की पुतलियां ( pupils ) फैल जाती है


3) यदि कोई बार बार अपने हाथ अपने होठों ( लिप्स ) पर रख रहा है अपने होंठों को हाथों की मदद से छुपा रहा है तो समझ । जाना वो अपने एमोसन छुपाने की कोशिश कर रहा है .


 (4 ) यदि बात करते वक़्त सामने वाले ने अपने हाथों की मुट्ठी टाइट बांध रखी है तो ये दर्शाता है की या तो वो बहुत गुस्सा है या परेशान है और वो अपने गुस्से और परेशानी पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है .

Dosto aapko ye facts kese lage comments krkr jaroor btaye.. or share krna na bhule!!!❤️

Post a Comment

Hey guys!
If you any doubts lets me know
Thank you!

Previous Post Next Post