कोरोना वायरस
वायरस??
किया है कोरोना वायरस??
Corona virus जिसे sars-cov 2भी कहते है और इसे हुई बीमारी को covid 19 कहते हैं
कहा से आया ये वायरस
इसकी शुरुआत दिसम्बर 2019 के पहले हफ्ते में हुईं वो जगह जहा कोरोना वायरस के आने की सबसे पहले खबर मिली वो जगज थी चीन का वुहान सहर
वहाँ को सी फ़ूड मार्किट 1 ऐसी मार्केट जहा अनेक प्रकार की जानवरो जैसे कुत्ता ब साँप आदि का मीट बेचा जाता था वो भी एक साथ ।
कुछ वेगीयनिको का कहना है कि ये चमगादड़ से फेला वायरस है लेकिन वेगीयनिक इसकी कोई ठोष पुस्टि नही कर पाए वेगीयनिको का तोह ये भी मानना है कि ये जानवरो में पाया जाने वाला वायरस है हा तोह हम कह रहे थे कि ये आया कहा से ये उसी सि फ़ूड मार्किट जहा इतने सारे जानवरों का मीट 1 साथ बेचा जाता थ तोह वही से जन्मा ये वायरस।
कोरोना वायरस फेला चमगादड़ से ओर किसी एक इंसान को संक्रिमित किया ओर उसके बाद ये बाकी इंसानो में भी फेल गया
1 जनुअरी को जिस मार्किट से ये फेल उस मार्केट को बन्द भी कर दिया गया
मार्च 2020 में WHO ने इसे महामारी घोसित कर दिया
कोरोना वायरस के लक्षण
लक्षण दिखने से पहले, व्यक्ति एक से चौदह दिनों तक वायरस की वजह से बीमार रह सकता है. बुखार, थकान, और सूखी खांसी कोरोना वायरस की बीमारी (COVID-19) के सबसे आम लक्षण हैं. ज़्यादातर लोग (करीब 80%), बिना किसी खास इलाज के ही ठीक हो जाते हैं.
बहुत ही कम मामलों में, यह बीमारी गंभीर और जानलेवा भी हो सकती है. बुज़ुर्ग और ऐसे लोग जिन्हें दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं (जैसे कि अस्थमा, डायबिटीज़ या दिल की बीमारी) है उनके लिए यह वायरस ज़्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.
आप सभी से बस आगें इतना ही कहेंगें की आप जब तक घर मे है सुरक्षित हैं जब तक आब इसे घर से बाहर लेने नही जाएंग तब तक ये वायरस आपके गजर में नही आएगा
मास्क लगाए और सोशल डिस्टेन्स बनाये रखे धन्यवाद
आपको हमारा ये पोस्ट केसा लगा कमेंट्स करकर जरूर बताएं ।
Post a Comment
Hey guys!
If you any doubts lets me know
Thank you!